राजद कार्यालय के बाहर तेजस्वी ने खुद लगाए पोस्टर, CM नीतीश पर दागे सवाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 04:09 PM (IST)

पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी पत्र में प्रवासी मजदूरों को अपराधी बताना अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इससे खासे नाराज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी शनिवार को अचानक राजद कार्यालय पहुंचे। उन्होंने समर्थकों की मदद से खुद ही पोस्टर और होर्डिंग लगाए।
PunjabKesari
इस दौरान तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के रंग में दिखे। उन्होंने खुद सीढ़ी पर चढ़कर इस पोस्टर को टांगने का काम किया और उसे किल उसे ठोकने का काम किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि श्रमिकों का अपमान करने वाली बिहार सरकार के खिलाफ हर गली-मोहल्ले, टोले, पंचायत, प्रखंड और जिलास्तर पर इस चिट्ठी के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाकर राज्य सरकार की गरीबों के प्रति सोच को उजागर करें।
PunjabKesari
राजद द्वारा जारी पोस्टर में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पत्र का जिक्र भी किया गया है। पोस्टर के जरिए तेजस्वी ने नीतीश सरकार से कई सवाल किए। इसमें लिखा गया कि नीतीश कुमार बताएं कि उन्हें बिहारी श्रमिक गुंडे क्यों दिखे? बिहारी श्रमवीर अपराधी क्यों लगे? उन्होंने मजदूर भाइयों को लुटेरा क्यों कहा? रोजगार से इनकार क्यों किया? मजदूरों का अपमान क्यों किया?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static