चुनावी मोड में आए तेजस्वी, 11 जिलों के विधायकों के साथ कर रहे बैठक

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 05:50 PM (IST)

पटनाः बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी ताकत झोंकने के लिए सक्रिय नजर आ रही हैं। इसी क्रम में राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव एक साथ 11 जिलों के विधायकों, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान लोकसभा चुनावों के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा होगी।

तेजस्वी के पटना स्थित सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में पटना, नालंदा, वैशाली, अरवल, जहानाबाद, छपरा और भोजपुर जिले के विधायकों के साथ-साथ पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान तेजस्वी विधायकों के साथ लोकसभा चुनावों के तहत उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद अब तेजस्वी ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों शुरु कर दी हैं।

prachi