मुजफ्फरपुर के SKMCH में AES पीड़ितों से मिले तेजस्वी, नीतीश सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 05:44 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा कर एईएस से पीड़ित बच्चों का हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसके अतिरिक्त तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अपने काम पर नीतीश जी को भरोसा है तो अकेले चुनाव लड़कर देख लें।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि चमकी बुखार से हुई अनेक बच्चों की मौत और पीड़ित परिवारों से मिलने शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा किया। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। नीतीश सरकार ने मान लिया है कि नागरिकों की जान की कोई कीमत ही नहीं है कोई उपचार नहीं, सब भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि आदरणीय नीतीश जी कहते हैं कि उनके अलावा सब लोग घिचपिच में लगे रहते हैं। विगत 15 वर्ष से सबसे ज्यादा घिचपिच, डिच-पिच तो नीतीश चाचा कर रहे हैं। डिच-पिच, घिचपिच करके ही तो बैसाखी के सहारे 15 सालो से मुख्यमंत्री बने हुए हैं।

prachi