गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर राज्यपाल से मिले तेजस्वी, की CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 02:17 PM (IST)

पटनाः बिहार में गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे। उन्होंने हत्या की घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने के मांग की।

जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित राजद के तमाम नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को बिहार में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

तेजस्वी ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में बने रहने से नागरिक सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में राज्यपाल को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। इससे पहले तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर गुरुवार शाम तक जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह अपनी पार्टी के सारे विधायकों के साथ गोपालगंज जाकर आंदोलन करेंगे।

Edited By

Ramanjot