दूध मार्केट तोड़े जाने के विरोध में 8 घंटों तक धरने पर बैठे तेजस्वी, कहा- लड़ते रहे हैं, लड़ते रहेंग

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 10:44 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पटना रेलवे स्टेशन के समीप दुग्ध उत्पादकों के लिए बनाए गए बाजार को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान बुधवार को ढहाए जाने पर देर शाम धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके साथ तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे।

बारिश के बावजूद लगभग आठ घंटों तक यह धरना चला। तेजप्रताप-तेजस्वी के साथ करीब 500 कार्यकर्ता गुरुवार की सुबह तीन बजे तक धरने पर बैठे रहे। तेजस्वी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 8 घंटा धरने देने के बाद गुरुवार की सुबह 3 बजे प्रशासन ने लिखित में दूध व्यवसायियों के लिए यथाशीघ्र पूर्व जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया है। इस पर तेजस्वी ने कहा कि लड़ते रहे हैं, लड़ते रहेंगे। सत्ता नहीं गरीबों के लिए संघर्ष ही हमारी राजनीति है।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद शासनकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने गरीबों के लिए दुग्ध और मछली मार्केट को बनवाया था और यह नीतीश जी को कैसे हजम होता इसलिए बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बाजार को तुड़वा रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static