बिहार में बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी ने CM नीतीश से किए कई सवाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 02:19 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को जहां अपनी बेरोजगारी यात्रा रद्द करने की जानकारी दी। वहीं राज्य में बेरोजगारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल भी किए।

तेजस्वी ने सवालिया लहजे में पूछा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों से नीतीश कुमार सत्ता में बने हुए हैं, लेकिन वह अभी तक कोई कल कारखाना और आईटी पार्क क्यों नहीं लगा। रोजगार की भारी कमी के बावजूद न तो लघु उद्योग और न ही पर्यटन को भी बढ़ावा दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों में कितना पलायन हुआ है और उसका कारण क्या है यह भी मुख्यमंत्री को बताना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश से भी कई सवाल किए हैं लेकिन किसी का भी उन्हें जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार युवाओं के लिए गंभीर नहीं है। साथ ही तेजस्वी ने कहा सुशील मोदी डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने की बात तो करते हैं, लेकिन वे बताएं 15 साल में कितने लोगों को बिहार में नौकरियां दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static