तेजस्वी ने तेजप्रताप की मांग को किया अस्वीकार, शिवहर से सैयद फैसल अली को बनाया प्रत्याशी

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 01:16 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे को लेकर राजद में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजद नेता तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार उतारने की मांग की थी लेकिन पार्टी ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया है। राजद ने शिवहर से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।

राजद ने शिवहर से सैयद फैसल अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं पार्टी ने जहानाबाद सीट पर पहले ही सुरेंद्र यादव को टिकट दे दिया है। तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर से अंगेश सिंह को टिकट दिलाना चाहते थे।

गौरतलब है कि अपनी मांग पूरी न होने पर तेजप्रताप ने अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट कर इन खबरों को अफवाह बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राजद है, थी और रहेगी। जहां एक तरफ वह परिवार और पार्टी में सब कुछ ठीक होने की बात कहते हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी नाराजगी उनके बयानों से साफ झलकती है।

prachi