SC के फैसले पर बोले तेजस्वी- नीतीश के पास बिहार के भविष्य को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए धन नहीं

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 05:40 PM (IST)

पटनाः राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान वेतन देने के मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार के पास पूंजीपतियों पर लुटाने के लिए अरबों रुपए हैं लेकिन बिहार के भविष्य को पढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने वाले शिक्षकों के लिए धन नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को भी ठग लिया। नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी की निरंकुशता और मिलीभगत से बिहार के 3.5 लाख शिक्षकों के बीच समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिलने से शोक की लहर है।

नेता प्रतिपक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि नीतीश-मोदी के पास अपने प्रिय पूंजीपतियों पर लुटाने और भगाने के लिए खरबों रुपए हैं लेकिन बिहार के भविष्य को पढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने वाले शिक्षकों के लिए धन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर शिक्षकों के हितों से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

prachi