तेजस्वी की तल्ख टिप्पणी- भाजपा को जल्द भगाओ नहीं तो खत्म हो जाएंगी संवैधानिक संस्थाएं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:02 AM (IST)

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें जल्द सत्ता से नहीं हटाया गया तो सभी संवैधानिक संस्थाएं, मूल्य और मर्यादाएं खत्म हो जाएंगी।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि पहले सीबीआई और अब आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे से यह तो साफ है कि 70 वर्षों में पहली बार इन संस्थाओं को संगठित लूट, प्रतिशोध, भ्रष्टाचार और बेईमानी के लिए मजबूर किया जा रहा है। इन्हें जल्दी भगाओ अन्यथा इनके हाथों सब संवैधानिक संस्थाएं, मूल्य और मर्यादाएं खत्म हो जाएंगी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के रिश्ते तनातनी वाले थे और सोमवार को अचानक उर्जित पटेल ने व्यक्तिगत कारण बताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने जब एक-दूसरे पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए तब केन्द्र सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया।

prachi