मानव श्रृंखला को लेकर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:41 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनने जा रही है। इस पूरे कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग 15 हेलीकॉप्टर की मदद से करवाई जाएगी। वहीं इसे लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेजलूशन फिल्टर लगाकर फेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फोटोग्राफर बुलाए जा रहे हैं। सिपाही परीक्षा रद्द की गई, शिक्षकों को वेतन नहीं लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह बहाया जा रहा है।

वहीं इससे पहले भी तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि याद किजीए बिहार में आयी बाढ़ और भ्रष्टाचार जनित पटना के जल जमाव को। लोग त्राहिमाम कर रहे थे। राहत के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नीतीश सरकार के पास नहीं था, लेकिन करोड़ों रुपए वाली सरकारी फेयर एंड लवली से चेहरा चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टर और मुंबई से फोटोग्राफर बुलाए जा रहे है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static