PNB घोटालाः मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता, तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 02:04 PM (IST)

पटनाः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है। इस पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि देश का हजारों करोड़ लेकर विदेश भागे प्रधानमंत्री जी के मेहुल भाई ने देश की नागरिकता छोड़ दी है। भक्तगणों, ठोको ताली...।
PunjabKesari
गौरतलब है कि कारोबारी मेहुल चोकसी ने एंटीगा हाईकमीशन में भारतीय पासपोर्ट को जमा करा दिया है। नागरिकता छोडने के लिए 177 यूएस डॉलर का ड्राफ्ट भी जमा करवाया है। इसके अतिरिक्त नागरिकता छोड़ने वाले फॉर्म में चौकसी ने अपना नया पता जौली हार्बर सेंट मार्कस एंटीगा लिखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने नियमों के तहत एंटीगा की नागरिकता ली और भारत की छोड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static