तेजस्वी का तंज- सुशील मोदी PM नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी नहीं रखते विश्वास

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 11:05 AM (IST)

पटनाः बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर राजनीति गरमा गई है। भाजपा और जदयू के द्वारा बयानबाजी का दौर जारी है। वहीं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के ट्वीट पर करारा तंज कसा है। 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि सुशील मोदी PM नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते। कहते हैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है। हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है। अमित शाह, क्या आप स्वीकारते हैं कि भाजपा में टैलेंट का इतना अकाल है?

बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कैप्टन हैं और 2020 में होने वाले अगले विधान सभा चुनाव में भी वही कैप्टन बने रहेंगे। जब कैप्टन हर मैच में चौका और छक्का जड़ रहा हो और विरोधियों की हार हो रही हो तो किसी भी प्रकार के बदलाव का सवाल ही कहां उठता है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static