तेजस्वी ने ट्वीट कर बिहारी मजदूरों की मदद के लिए शेयर किए हेल्पलाइन नंबर

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 02:03 PM (IST)

पटनाः देशभर में कोरोना महामारी के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इसी के चलते कई राज्यों के लोग दूसरे राज्यों में ही फंस गए हैं। वहीं अब इन लोगों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं ताकि इन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर बिहारी मजदूरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहारी मजदूर भाई जो बाहर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं। उनको यदि कोई परेशानी है तो वह 01123792009, 01123013884 और 01123014326 नम्बर पर फोन कर सकते हैं। यह नंबर श्रम अधीक्षक के द्वारा प्रवासी श्रमिक बिहार भवन, नई दिल्ली से जारी किए गए हैं। दिल्ली स्थित बिहार भवन में ये नंबर 24 घंटे काम करेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार में कोरोना से संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को 2 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static