रैली में बोले तेजस्वी- लालू राज में रही होंगी कुछ खामियां, मैं नया बिहार बनाने का करता हूं वादा

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 04:34 PM (IST)

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू राज में कुछ खामियां रही होंगी लेकिन अब मैं नया बिहार बनाने का वादा करता हूं।

तेजस्वी यादव आज से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत कर सियासी सफर पर निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज से चुनावी शंखनाद की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही राजद नेता ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम हर मंच से सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करते हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन दुर्भाग्य से इसमें देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर भी है जो 11.47% है। उन्होंने कहा कि हम आपको नौकरी देने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार जी बिहार को बेचकर अपनी नौकरी बचाने में व्यस्त हैं।

तेजस्वी 2 महीने तक बिहार के कोने-कोने में जाकर युवाओं को सरकार की नाकामियों से गिनवाएंगे। इसके साथ ही एक जिले में 2 बार जाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए तेजस्वी ने खास तरीके से एक बस डिजाइन की है। गहरे हरे रंग की बस को 'युवा क्रांति रथ' का नाम दिया गया है। बस के आगे बड़े शब्दों में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' लिखा है।

वहीं राजद नेता की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के लिए तैयार की गई बस विवादों में घिरी हुई है। जदयू नेता नीरज कुमार ने जहां पहले आरोप लगाया था कि ये बस बीपीएल सूची में शामिल मंगल पाल के नाम पर पंजीकृत है। वहीं नीरज कुमार ने तेजस्वी की इस बस को लेकर एक और खुलासा किया है।  

Nitika