नवादा में मरीजों की जगह बेड पर कुत्ते फरमा रहे आराम, तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 05:27 PM (IST)

नवादा: बिहार के नवादा जिले से नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) की बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था मुहैया करवाने वाले दावे की पोल खोलता हुए एक मामला सामने आया है। यहां सदर अस्पताल में बेड पर मरीजों की जगह कुत्ते आराम फरमा रहे हैं।

मरीजों के मुताबिक, अस्पताल के इमरजेंसी और सर्जिकल वार्ड में कुत्ते घूमते नजर आते हैं और इंसानों के बेड पर आकर सो जाते हैं। कुत्तों की आवाजाही से मरीज और उनके परिजन भी डरे रहते हैं। इस बारे में अस्पताल प्रबंधन से शिकायत के बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ये हमें नहीं पता है, लेकिन ऐसा कुछ है तो जांच कर कार्रवाई होगी। वहीं इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के नवादा सदर अस्पताल की दुर्लभ तस्वीर जहां मरीजों को बेड नहीं मिलते, लेकिन कुत्ते बेड पर कब्जा कर आराम फरमाते हैं। यहां के सांसद सह केंद्रीय मंत्री हिंदुस्तानियों को पाकिस्तान भेजने में मस्त और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दूसरे देश-प्रदेश घुमने और मौज मस्ती में व्यस्त हैं।

Deepika Rajput