तेजस्वी यादव ने युवाओं का किया आह्वान, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आएं आगे

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 06:06 PM (IST)

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in Bihar) तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने आरोप लगाया है कि देश में अघोषित आपातकाल (Undeclared emergency) है। युवाओं को लोकतंत्र और संविधान (Democracy and constitution) बचाने के लिए आगे आना होगा। यादव ने ये बातें शुक्रवार (Friday) को पांच देशरत्न मार्ग स्थित अपने आवास पर युवा राजद के जिलाध्यक्षों की बैठक में कही। कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़नी होगी।

तेजस्वी ने युवा राजद के सभी जिलाध्यक्षों को उत्कृष्ट संगठनात्मक कार्यों एवं जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने के लिए अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में युवा राजद (RJD) के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव (State spokesman Arun Kumar Yadav) सहित सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे।

युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब (Speaker MP Shailesh Kumar alias Bullo Mandal and Youth RJD's State President Mohd. Kari sohib) ने आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (JD President Lalu Prasad) को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। युवा राजद इसके खिलाफ आन्दोलन (Movement) करेगा। साथ ही, 'लालू चौपाल' लगाकर गांवस्तर तक लोगों को बताएगा।

prachi