16 अगस्त को राजनीति में वापसी कर सकते हैं तेजस्वी यादव, लंबे समय से हैं गायब

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 01:42 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लंबे समय से राजनीति से दूर रहे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 अगस्त को कमबैक कर सकते हैं। दरअसल, इस दिन राजद के सभी विधायकों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक प्रस्तावित है जिसमें सदस्यों की संख्या बढ़ाने एवं चुनाव की रणनीति पर विमर्श होगा।

बताया जा रहा है कि राजद के विधानमंडल दल और जिलाध्यक्षों की यह बैठक राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर होगी जिसका नेतृत्व राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में राजद के सभी 79 विधायकों के अलावा 2015 में विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी, सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद रहेंगे।

वर्ष 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव, सदस्यता अभियान और पार्टी-संगठन को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं बीजेपी के नेता नितिन नवीन ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी ने राजनीति के लिए अपरिपक्व व्यवहार किया है। उनमें संघर्ष करने का हौसला नहीं है।

prachi