नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में RJD ने दिया धरना, तेजस्वी बोले- हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 02:14 PM (IST)

पटनाः राजद ने बुधवार को पटना में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता पोस्टर बैनर लेकर जेपी गोलंबर के पास सड़क पर धरने पर बैठे।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएबी असंवैधानिक है। यह भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि देश को धर्म के आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता है। तेजस्वी ने ट्वीट कर भी इस बारे में जानकारी दी। राजद नेता ने लिखा कि गांधी, लोहिया, जेपी, कर्पूरी और लालू के बिहार को आरएसएस-भाजपा संग मिलकर नीतीश कुमार ने सावरकर, गोलवलकर और गोडसे का बिहार बना दिया है। नागरिकता संशोधन बिल और NRC के काले कानून के विरुद्ध पटना में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि वो चाहते हैं कि हिंदोस्तान छोड दें हम, बताओ भूत के डर से मकान छोड दें हम। आगे उन्होंने लिखा मनुस्मृति को मानने वाले आज मुसलमानों के विरुद्ध बिल ला रहे हैं। कल सिक्खों, ईसाईयों, दलितों,आदिवासियों, पिछड़ों के साथ-साथ तमाम क्षेत्रीय दलों के वजूद को मिटाने का षड्यंत्र रचेंगे। हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे।

prachi