तेजस्वी का हमला- BJP राज में सीबीआई बनी ‘बीबीआई’

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 05:41 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने विपक्ष के नेताओं से जुड़े ठिकानों पर लगातार की जा रही छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) वास्तव में बीबीआई यानी बीजेपी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन बन गई है।

तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर भाजपा पर जमकर हमला किया और कहा कि जो कोई भी भाजपा से हाथ मिलाता है, वह क्लीन-चिट हासिल कर लेता है और राजा हरीश चंद्र बन जाता है। जो लोग उनकी आलोचना करते हैं, वे जांच एजेंसियों के निशाने पर आ जाते हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों ने मेरे पिता लालू प्रसाद यादव को भी नहीं बख्शा गया क्योंकि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) और भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के आलोचक रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है।

prachi