हनुमान को दलित बताकर विपक्ष के निशाने पर आए योगी, तेजस्वी ने ट्वीट कर पूछा यह सवाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 04:15 PM (IST)

पटनाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित और वंचित बताए जाने को लेकर जहां एक तरफ राजनीति में घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ भाजपा विपक्ष के निशाने पर आ गई है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर योगी पर करारा तंज कसा है। 

तेजस्वी ने इस बयान को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की जाति बताने वाले यूपी सीएम अजय सिंह बिष्ट से पूछना चाहिए कि BJP शासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की जाति क्या है? क्या कोई दलित BJP का मुख्यमंत्री है? अगर कोई दलित बीजेपी से सीएम नहीं है तो इसका मतलब योगी के अनुसार बीजेपी बजरंग बली हनुमान जी का भी सम्मान नहीं करती।
PunjabKesari
गौरतलब है कि राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बजरंग बली ऐसे लोकदेवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं दलित हैं वंचित हैं। इस पर नाराज ब्राह्मण समाज ने नोटिस भी जारी किया है। कांग्रेस भी योगी के इस बयान को लेकर उन पर हमलावर हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static