DGP के पत्र को लेकर तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- मेरे दावे पर लगी मुहर

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 12:24 PM (IST)

पटना: बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने अपनी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। इसके चलते नीतीश सरकार एक बार फिर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। 

राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि डीजीपी ने अपनी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने(डीजीपी ने) मेरे दावे पर मुहर लगाई कि पुलिस स्टेशनों को सीएम सह गृह मंत्री नीतीश कुमार द्वारा सीधे तस्करों और अपराधियों के साथ सांठगांठ में सबसे अधिक बोली लगाने वालों को नीलाम किया जाता है। साथ ही तेजस्वी ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या ऐसा नहीं है?

इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि डीजीपी के पहले लिखे पत्रों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिसके चलते उन्हें दोबारा पत्र लिखना पड़ा। इससे साफ होता है कि राज्य की पुलिस डीजीपी के निर्देशों को अनदेखा कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे बेबस डीजीपी को इस्तीफा दे देना चाहिए।
 

prachi