बजट सत्र का चौथा दिन, तेजस्वी यादव ने शेल्टर होम मामले को लेकर सरकार पर बोला हमला

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 01:26 PM (IST)

पटनाः गुरुवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है। सदन की कार्रवाई के चौथे दिन भी विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को उठाकर सदन में जमकर हंगामा किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव को तरजीह नहीं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी साधी हुई है। समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा तो पकड़ी गई लेकिन बाकी मंत्री कहां गए? 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन में अगर विपक्ष कुछ बोलना चाहता है तो उसका माइक बंद कर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त सरकार पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर हंगामा करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि सोमवार से बिहार विधानसभा का दस दिवसीय बजट सत्र शुरू हो चुका है।

prachi