सत्र के दौरान तेजस्वी ने बोला सरकार पर हमला, कहा- बिहार में चरम पर है अपराध

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 12:09 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार सदन की कार्यवाही को चलाना नहीं चाहती हैं। गृह मंत्रालय से जुड़े एक भी सवाल को सदन में पेश नहीं किया गया। तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष गृह मंत्रालय से जुड़े सवाल किससे पूछे? उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का कहना है कि पुलिस का भी मानना है कि बिहार में अपराध बढ़ा है। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार सरकार को फटकार लगाई थी। तेजस्वी ने कहा कि सरकार शेल्टर होम मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

 

prachi