बिहार: Exit Poll में NDA को मिलती बढ़त पर तेजस्वी ने बोला हमला- ना हों खुश, जीत रहे हैं हम

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 01:19 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव का 7वां और अंतिम चरण सम्पन्न होने के बाद टेलीविजन चैनलों में एग्जिट पोल की बाढ़ आ गई है। एग्जिट पोल में से अधिकतर ने बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की फिर सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं इस बीच बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकराते हुआ सत्तापक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि एग्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं। संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है। इसे खारिज करें। हम जीत रहे हैं। स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे। गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।

बता दें, 7वें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग हुई। 1.52 करोड़ मतदाताओं में से 53.55% ने वोट कर 4 केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजकुमार सिंह, अश्विनी चौबे और रामकृपाल यादव समेत 157 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में लॉक कर दिया है। अब 23 मई को मतों की गिनती होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static