धारा 370 पर तेजस्वी यादव का ट्वीट, पूछा- कहां हैं जम्‍मू कश्‍मीर के तीनों पूर्व मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:34 AM (IST)

पटनाः जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। धारा 370 हटने के बाद से लालू परिवार के किसी सदस्य द्वारा जारी किया यह पहला बयान है। तेजस्वी यादव ने जम्‍मू कश्‍मीर के तीन मुख्‍यमंत्रियों की नजरबंदी पर सवाल उठाए हैं।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि एक सच्चे लोकतंत्र का उत्‍सव तब मनाया जाता है जब लोग अपनी ही सरकार द्वारा बिना कारण के बंद नहीं किए जाते हैं। भारत के लोगों को यह जानने का पूरा अधिकार है कि जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं।

बता दें कि धारा 370 को खत्म करने के लिए राज्यसभा में जब वोटिंग हुई थी तब राजद के सांसदों ने इसका विरोध किया था लेकिन इस मामले पर लालू परिवार के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई। वहीं पिछले काफी समय से तेजस्वी ने राजनीति से दूरी बनाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static