तेजस्वी का सराहनीय कदम- कोरोना से बचाव के लिए दिया एक महीने का वेतन

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 01:45 PM (IST)

पटनाः देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से बिहार में भी रविवार को पहली मौत हो चुकी है। वहीं इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना से बचाव के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। पीड़ितों के लिए एक महीने का वेतन देने का ऐलान किया है।

तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी जिम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएंगे। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का जिम्मा लेंगे। जितना बन पड़ेगा, उतना करेंगे। कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएंगे, बिहार को सुरक्षित बनाएंगे।

वहीं तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने का प्रस्ताव भी सरकार को दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस के चलते एक मौत हो चुकी है, लेकिन अब नहीं होनी चाहिए। इसी के चलते वह कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अपना एक महीने का वेतन देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static