मुजफ्फरपुर-सासाराम मामले को लेकर नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 05:22 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर कांड और सासाराम में छात्रा की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पर करारा हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यह सबसे शर्मनाक घटना है। अब अपराधियों में कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है। सार्वजनिक, प्रतिनिधियों की मौत हो रही है। इन असफलताओं की जिम्मेदारी कौन लेगा? यहां तक कि एससी ने भी कहा कि यह सरकार प्रायोजित है। जदयू अपराधियों को बचा रही है।
PunjabKesari
वहीं अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि फिर बिहार के सासाराम में एक मासूम बेटी का सामूहिक बलात्कार कर मर्डर कर दिया। यह सब क्या हो रहा है? नैतिकता कहां है? अंतरात्मा की आवाज कहां है? मुख्यमंत्री, आप चुप क्यों हैं?
PunjabKesari
बता दें, सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोधी गांव के समीप खुर्माबाद रजवाहा में मंगलवार रात इंटर की एक छात्रा का लहूलुहान अवस्था में शव बरामद किया गया। मृतक लड़की के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static