तेजस्वी ने वारिस पठान के बयान को बताया निंदनीय, कहा- उन्हें किया जाना चाहिए गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 11:40 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान के विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। साथ ही तेजस्वी ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग भी की है।

दरअसल, एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि हम 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदूओं पर भारी हैं। उन्होंने कहा कि हमें कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है औक खुद कंबल ओढ़ कर बैठे हैं। वहीं हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए। अगर हम सब मिलकर आ गए, तो सोच लो क्या होगा। विधायक ने कहा कि आजादी मांगने से नहीं मिलती है, तो उसको छीन लेंगे। हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है।

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने वारिस पठान के इन बयानों की कड़ी निंदा करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। तेजस्वी ने कहा कि AIMIM भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा जैसे नेताओं को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जो भी भड़काऊ टिप्पणी करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static