ट्रिपल मर्डर केस में तेजस्वी की चेतावनी- जदयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो...

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 04:25 PM (IST)

पटनाः बिहार की मुख्य विपक्षी राजद ने गोपालगंज के ट्रिपल मर्डर मामले में नीतीश सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कल शाम तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी के सभी विधायक गोपालगंज जाकर मार्च करेंगे। 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि तिहरे हत्याकांड के मामले में जदयू विधायक के खिलाफ गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल जेपी यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज हुए तीन दिन हो गए लेकिन विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की संरक्षण में आरजेडी कार्यकर्ताओं की हत्या कराई जा रही है।

बता दें कि रविवार की देर शाम हथुआ थाने के रूपनचक गांव में राजद नेता जेपी यादव, उनके पिता महेश चौधरी, मां संपतिया देवी और भाई शांतनु यादव पर 2 बाइक सवार 5 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में महेश चौधरी और उनकी पत्नी संकेसिया देवी की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि, राजद नेता व उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में भाई की भी मौत हो गई। वहीं राजद नेता का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static