मानव श्रृंखला को तेजस्वी ने बताया पैसे की बर्बादी, कहा- यह सिर्फ नीतीश के अहंकार के चलते किया गया

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 06:42 PM (IST)

पटनाः बिहार में रविवार को जल-जीवन-हरियाली को लेकर 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इसके साथ ही बिहार ने नया इतिहास रचा। वहीं राजद के द्वारा इस मानव श्रृंखला को पैसे की बर्बादी बताया जा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

तेजस्वी ने कहा कि मानव श्रृंखला में स्कूल के बच्चों को नंगे पांव कतार में खड़ा किया गया। इसके चलते कई बच्चे बीमार हो गए। दरभंगा में एक स्कूल शिक्षक की भी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ नीतीश कुमार के अहंकार के चलते किया गया।

तेजस्वी ने आगे कहा कि पिछले साल जब बिहार में बाढ़ आई थी तब कोई हेलीकॉप्टर नहीं दिख रहा था। अब श्रृंखला की फोटो और वीडियो लेने के लिए 15 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया। इसमें बहुत अधिक पैसे बर्बाद किए गए।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static