बजट 2020 को तेजस्वी ने बताया दिशाहीन, कहा- युवाओं को नौकरी देने का नहीं है कोई जिक्र

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 05:19 PM (IST)

पटनाः देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में 2020-21 का आम बजट पेश किया है। जहां पहले बिहार के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बजट को निराशाजनक बताया है। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बजट 2020 धन उपार्जन के उपायों को लेकर बिल्कुल दिशाहीन है। इस दिशाहीन बजट में युवाओं को नौकरी देने का कोई जिक्र नहीं है। अर्थव्यवस्था में और मंदी आएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार रेलवे, LIC, BSNL, AI की तरह PSUs को अपने प्रिय पूंजीपतियों औने पौने दाम पर बेच कर भाजपा के चुनावों का खर्च निकालना चाहती है।

नेता प्रतिपक्ष ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि बजट 2020 साबित करता है कि सरकार राजस्व और रोजगार सृजन, धन सृजन और वितरण पर आधारित है। बजट से आम आदमी का खर्च कम होगा, असमानता बढ़ेगी। सब्सिडी कम हो रही है। तेजस्वी ने लिखा कि किसान और आम आदमी इससे उतने ही नाखुश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static