भागलपुर समेत अन्य जिलों में जारी आतंकी अलर्ट, प्रमुख स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 04:02 PM (IST)

पटनाः बिहार में भागलपुर समेत अन्य जिलों में आतंकी अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल और झारखंड के रास्ते आतंकवादी प्रवेश की खुफिया रिपोर्ट पर राज्य की पुलिस को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।

वहीं त्योहारों के चलते पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही आरपीएफ के सभी थानों को मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट ने बताया कि त्योहार के मौके पर देश मे विध्वंसकारी तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली व छठ के मौकों पर पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के प्रमुख स्टेशनों एवं लंबी दूरी वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसके अतिरिक्त खुफिया चेतावनी को देखते हुए भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने भी ज़िले की पुलिस को सतर्क रहने को कहा है। खासकर झारखंड और दूसरे ज़िलों से लगने वाली सीमा पर विशेष तौर पर सतर्क रहने की हिदायत दी है। ऐसे भी दुर्गापूजा और प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुलिस चाक-चौबंद है।

Nitika