बिहार में आत्मघाती हमले की आशंका, ATS ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 10:03 AM (IST)

पटनाः बिहार में त्योहारों के मौके पर आतंकी हमला होने की आशंका है। खालिस्तानी और इस्लामिक संगठनों से जुड़े आतंकी आत्मघाती हमला कर सकते हैं। वहीं आतंकी हमले की सूचना मिलते ही एटीएस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के साथ-साथ रेल पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।

सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार खालिस्तान आतंकी संगठनों द्वारा आत्मघाती दस्ते को तैयार किया जा रहा है। इन संगठनाें ने पुलिस या अन्य सुरक्षा बल से जुड़े ऑफिस, कैंप या प्रतिष्ठान, ट्रेनिंग सेंटर, भर्ती केंद्र पर हमला करने की योजना भी बनाई है। पुलिस प्रशासन व राजस्व पदाधिकारियों के आवास पर हमला कर अपहरण या अन्य हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है।

आतंकी हमले की सूचना मिलने पर बिहार के पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, रोहतास, कैमूर, बक्सर, आरा, औरंगाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर जिलों को खास तौर पर सतर्क किया गया है। अधिकारियों को हर स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पटना के रेल एसपी सुजीत कुमार ने सभी रेल डीएसपी से लेकर थानेदार तक को सतर्क करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं।

prachi