लॉकडाउन में ना बैंड ना बाजा, बुलेट पर आया दूल्हा और शादी कर ले गया दुल्हन

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 06:36 PM (IST)

रोहतासः कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। इसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण शादियां और अन्य कार्यक्रम भी नहीं हो पा रहे। इसी बीच बिहार के रोहतास जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। यहां एक युवक बिना बैंड बाजे के अकेले ही बुलेट पर गया और शादी कर दुल्हन को ले आया।

जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के बारुण के रहने वाले मनोज का रोहतास जिले में रहने वाली मानवी से पिछले 4 सालों से प्रेम संबंध था। दोनों के परिवार राजी होने के बाद 25 अप्रैल को विवाह का दिन तय हुआ। लेकिन इसी बीच देशव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया। वहीं मनोज लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत पालन करते हुए 25 अप्रैल को पहुंचे और हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी कर अपनी दुल्हनिया को बुलेट से घर ले आए।

बता दें कि मनोज पटना समेत अन्य शहरों में भोजपुरी के कई बड़े कलाकारों के साथ अल्बम बना चुके है। मनोज ने कहा कि लॉकडाउन में अपनी पत्नी को काफी वक्त दे सकूंगा। उन्होंने कहा कि इससे समाज को एक संदेश भी मिला है कि शादी फिजूलखर्ची के बिना सादे तरीके से भी हो सकती है ।

Edited By

Ramanjot