सवर्णों के भारत बंद का बिहार में दिख रहा असर, कहीं रोकी गई ट्रेनें, कहीं हुई आगजनी

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 11:54 AM (IST)

पटनाः एससी-एसटी एक्ट के विरोध में गुरुवार को सवर्णों ने भारत बंद बुलाया है। 35 संगठनों के द्वारा यह भारत बंद बुलाया गया है। बिहार में भी सवर्णों के भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। राज्य की राजधानी पटना, आरा, जहानाबाद, छपरा में सवर्णों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

आरा में सवर्णों के प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण कर लिया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सवर्णों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान राज्य के दरभंगा और मुंगेर में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को रोक कर अपने रोष को प्रकट किया। सवर्णों ने NH-31 को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

राजधानी पटना में करणी सेना ने ट्रेन को रोका। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बंद समर्थकों द्वारा ट्रेन को रोका गया। सवर्णों के प्रदर्शन को देखते हुए पटना स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा बाजारों को बंद करवाया जा रहा है। सवर्णों ने जदयू के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया।

जहानाबाद में बन्द समर्थकों ने एनएच-83 एवं एनएच-110 पर वाहनों के शीशे तोड़ डाले। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जाम की सूचना पाकर एसडीओ, एसडीपीओ एवं एएसपी ने मौके पर पहुंचकर बन्द समर्थकों को खदेड़ दिया  है।

prachi