ड्यूटी से पटना लौट रहा था दारोगा, रास्ते में हुई ऐसी अनहोनी कि छीन गई जिंदगी

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 01:40 PM (IST)

पटनाः कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस के जवान लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं। उन्हें तो ये भी नहीं पता कि वे किस समय किस हादसे का शिकार हो जाएंगे। इसी बीच राजधानी पटना से ऐसा मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी से लौट रहे एक दारोगा अनहोनी का शिकार हो गए, जिसने उनकी जिंदगी छीन गई।

जानकारी के अनुसार, घटना पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में सरारी पावर ग्रिड के निकट घटी। बताया जा रहा है कि दारोगा ओमप्रकाश सिंह कैमूर जिले के करमचट थाना में पदस्थापित थे। वहीं मंगलवार सुबह वे कार से पटना आ रहे थे। तभी सरारी पावर ग्रिड के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी बीच पुलिस ने मृतक के घर वालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद ओमप्रकाश के पुत्र मौके पर पहुंचे और अपने पिता की बॉडी देखकर रो पड़े। बताया जा रहा है कि दारोगा छपरा के डोरीगंज के रहने वाले थे और उनका परिवार पटना में भी रहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static