मुजफ्फरपुर में बना देश का सबसे बड़ा पीकू वार्ड, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 02:01 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एसकेएमसीएच में 72 करोड़ की लागत से बना देश का पहला एक सौ बेड के पीकू और 60 बेड का इंसेफ्लाइटिस वार्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीकू में बच्चों का इलाज भी शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीकू वार्ड का उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में व्यापक काम किए जा रहे हैं। 2006 के पहले राज्य में अस्पताल तो थे पर इलाज नहीं होता था। उन्होंने कहा कि जब से हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला है, हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई काम किए है।

बता दें कि अस्पताल में कुल 102 बेड बनाए गए हैं, जिसमें गंभीर मरीजों के लिए 10 ट्राइएज बेड, 90 पीकू बेड एवं दो आइसोलेशन बेड शामिल हैं। पीकू के सभी बेड पर पाइपलाईन के माध्यम से आक्सीजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीजों के परिजनों के लिए 50 बेड के धर्मशाला का भी प्रावधान किया गया है।

Edited By

Ramanjot