दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ बदमाश ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपए, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 05:20 PM (IST)

सुपौलः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राज्य के सुपौल जिले का है जहां दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार, जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड संख्या-12 निवासी सुबोध चौधरी पंजाब नेशनल बैंक की त्रिवेणीगंज शाखा से डेढ़ लाख रुपए निकाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर हेलमेट लेने फिर से बैंक में गए।

इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने सुबोध के वाहन की डिक्की तोड़ कर रुपये निकाल कर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पीड़ित के बयान पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

prachi