PM मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर गरमाई बिहार की सियासत, तेजप्रताप और मांझी ने कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 12:05 PM (IST)

पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार का प्रचलित व्यंजन लिट्टी-चोखा का चाय के साथ स्वाद चखा। इसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है। वहीं इस पर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर तेजप्रताप यादव ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा... इसका मतलब है कि आप कितना भी लिट्टी चोखा खा लीजिए लेकिन, बिहार आपका धोखा कभी नहीं भूलेगा।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा खाने के लिए धन्यवाद। आपके लिट्टी चोखा खाने के ऐतिहासिक कार्य को क्या बिहार चुनाव की घोषणा मानी जाए? क्योंकि आपको राज्यों की याद तब ही आती है जब वहां चुनाव होता है।

बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को अचानक अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ में पहुंचे। उन्होंने वहीं पर लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ की चाय का स्वाद लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static