पुलवामा हमलाः शहीद रतन ठाकुर की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 06:18 PM (IST)

भागलपुरः पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भागलपुर के जवान रतन कुमार ठाकुर का शव उनके पैतृक गांव मदारगंज ले जाया गया। शहीद जवान के अंतिम यात्रा में भारी मात्रा में लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और शहीद रतन ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगाए।

जानकारी के अनुसार, भागलपुर के कहलगांव से शहीद जवान का शव ट्रक पर रखकर शहीद के पैतृक गांव मदारगंज ले जाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों किनारे गांव के लोग झंडा लिए शहीद के अंतिम दर्शन को खड़े थे। शहीद के तीन साल के बेटे कृष्णा ठाकुर ने कहा कि मैं पिता की तरह बनूंगा। मैं पुलिस ज्वाइन करूंगा।

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन सहित कई नेता पहुंचे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं। इनमें दो जवान बिहार के भी शामिल हैं।

prachi