Lok Sabha Elections 2019ः तीसरे चरण में 88.31 लाख मतदाता 82 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 02:15 PM (IST)

पटनाः बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत चार और दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। 23 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत पांच सीटों पर मतदान होने हैं जिसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया शामिल है। इन पांच सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं।

तीसरे चरण के चुनावों में 88.31 लाख मतदाता 9076 बूथों पर मतदान करेंगे। इस चरण में जदयू के दिनेश चंद्र यादव, कांग्रेस की रंजीत रंजन, राजद के शरद यादव, जाप के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर सहित अन्य प्रमुख नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

मधेपुरा में सबसे अधिक 18 लाख 74 हजार 3 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, झंझारपुर में 18 लाख 35 हजार 89, सुपौल में 16 लाख 80 हजार 616, अररिया में 17 लाख 88 हजार 320 और खगड़िया में 16 लाख 53 हजार 928 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मधेपुरा में सबसे अधिक 1940 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। झंझारपुर में 1929, सुपौल में 1770 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। वहीं अररिया में 1723, खगड़िया में 1714 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

prachi