बिहार के इस शख्स ने खुद को बताया CM पद का उम्मीदवार, पटना में कई जगह लगवाए पोस्टर

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:12 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के चलते जहां एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं, वहीं दूसरी तरफ एक शख्स ने खुद को कांग्रेस का सीएम पद का उम्मीदवार बताया है। इतना ही नहीं उसने अपने नाम के पोस्टर भी लगवा दिए हैं। वहीं पार्टी ने इसे फर्जी बताया है।

संजीव कुमार सिंह खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताते हैं। उन्होंने पटना में कई जगह कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में पोस्टर भी लगवा दिए हैं। संजीव कुमार ने बताया कि कांग्रेस को जीतने के लिए उनका सीएम पद का उम्मीदवार होना अति आवश्यक बताया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने संजीव कुमार के दावे का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि यह एक फर्जी व्यक्ति है, जो बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बता रहा है।

बता दें कि पार्टी की बिना अनुमति के ऐसे पोस्टर लगवाना पूरी तरह से गैर-कानूनी कार्य के श्रेणी में आता है। कांग्रेस
प्रवक्ता इन पोस्टरों को नहीं हटवाया जाता पार्टी उन पर कानूनी कार्रवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static