जानिए, आखिर क्यों बिहार के इस गांव ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का लिया फैसला

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 04:26 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय के एक गांव में ग्रामीणों ने ‘हमको चाहिए रोड तब वोट’ का नारा देकर 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय स्थित थाथा गांव 3 तरफ से नदी से घिरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, उनके यहां सड़क नहीं है। साथ ही गांव में न तो इलाज की सुविधा है और ही अस्पताल तक पहुंचने के लिए कोई इंतजाम है। गांव के तीनों तरफ से नदी से घिरा होने के चलते उन्हें नाव से यात्रा करते हुए हर जगह पहुंचना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि नाव से हर वक्त यात्रा करना संभव नहीं है और इसमें वक्त भी काफी लगता है, जिसके चलते उन्होंने मतदान न करने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static