बिहारः पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 07:25 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। इसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर आरएस लाहोरिया के निजी सचिव को फोन कर कहा कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा इस धमकी भरे फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। 

धमकी की सूचना के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है और फोन करने वाले शख्‍स की तलाश तेज कर दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, पटना पुलिस तथा बम निरोधक दस्‍ते द्वारा एयरपोर्ट की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक कोई बम बरामद नहीं हुआ है। 

prachi