कटिहार में डारिया से तीन बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 01:45 PM (IST)

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के फलका प्रखंड में डारिया के कहर के कारण तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग बीमार चल रहे हैं। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम अभी तक फलका प्रखंड के सालेहपुर महादलित टोला में जानकारी लेने नहीं पहुंची। फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

PunjabKesari

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाॅक्टर पंकज ने बच्चों के प्राथमिक ऊपचार के बाद उन्हें वहां से रेफर कर दिया।  बच्चों की रास्ते में ही एक निजी डाॅक्टर से इलाज के दौरान मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग का डारिया ग्रस्त क्षेत्र की सुध ना लेना बहुत ज्यादा सवालों के घेरे में ला रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग अभी तक इस सारे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static