AK-47 राइफल की बरामदगी के मामले में तस्कर मुकेश सिंह समेत 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 06:15 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एके-47 राइफल की बरामदगी के मामले में कुख्यात मुकेश सिंह समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। कांड के एक अन्य अभियुक्त सूरज के बयान में उजागर हुए तथ्यों के आधार पर विशेष टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में मामले के मास्टरमाइंड मुकेश कुमार सिंह को झारखंड पुलिस के सहयोग से रांची जिले के ओबरा थाना क्षेत्र, त्रिपुरारी सिंह को नेतरहाट थाना क्षेत्र से जबकि मुकेश कुमार गुप्ता को नगालैंड पुलिस का सहयोग से दीमापुर से गिरफ्तार किया है।

विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकेश के पास से स्कॉर्पियो में छुपाकर रखी गई राइफल, एक पिस्तौल, चार उच्च श्रेणी के स्टील लगे हुए बुलेट प्रूफ जैकेट एवं 15 कारतूस, छह मोबाइल फोन, एटीएम और 12500 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकेश सिंह को पुलिस रिमांड पर ले रही है ताकि अन्य मामलों का खुलासा हो सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से ही सभी अभियुक्त नगालैंड से हथियार लाकर उग्रवादियों को दिया करते थे।

prachi