बिहारः बच्चे की जान बचाने के लिए रोजा तोड़ किया रक्तदान

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 11:08 AM (IST)

पटनाः बिहार के गोपालगंज निवासी जावेद आलम ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। उन्होंने गंभीर बीमारी थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे की जान बचाने के लिए रोजा तोड़कर रक्तदान कर पीड़ित बच्चे की जान बचाई। 

समाजसेवा के लिए जावेद आलम डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेशन टीम (डीबीडीटी) में सक्रिय सदस्य के तौर पर जुड़े हैं। कुचायकोट प्रखंड के एक गांव का 8 वर्षीय बच्चा थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित है। उसे हर महीने रक्त की जरूरत पड़ती है। मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हुई तो पिता रक्त चढ़वाने के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा लेकिन ब्लड बैंक में उसके ग्रुप का रक्त नहीं था। इसी बीच किसी ने रक्तदान करने वाली युवाओं की डीबीडीटी के सदस्य अनवर हुसैन को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने दोस्त जावेद आलम को फोन कर रक्तदान के लिए सदर अस्पताल बुलाया। 

इस पर जावेद तुरंत अस्पताल पहुंचे। यह जानकर कि वह रोजे से है, डॉक्टर ने रक्त लेने से इंकार कर दिया लेकिन वह रक्तदान की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद उनको डॉक्टरों ने पहले कुछ खाने की सलाह दी। इस पर जावेद ने डॉक्टर की सलाह मानकर जूस आदि किया और फिर रक्तदान कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे की जान बचाई।

Nitika