विभिन्न राज्यों से आज बिहार आएंगी 20 स्पेशल ट्रेनें, करीब 20 हजार प्रवासी पहुंचेंगे अपने प्रदेश

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 11:42 AM (IST)

पटनाः पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहारी श्रमिकों के लाने का सिलसिला लगातार जारी है। रोजोना कई श्रमिक स्पेशल ट्रेेनें विभिन्न राज्यों से बिहार आ रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न राज्यों से 20 ट्रेनें बिहार पहुंचेंगी।

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों से 20 हजार 629 लोग आएंगे। बता दें कि गुजरात से 4, आंध्रप्रदेश से 3, तेलंगाना से 3, पंजाब से 2, राजस्थान से 2, हरियाणा से 2 ट्रेनें आज बिहार पहुंचेंगी। वहीं अन्य चार ट्रेनें महाराष्ट्र और हरियाणा आएंगी।

वहीं ये सभी ट्रेनें बिहार के सहरसा, दरभंगा, बरौनी, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, मोतिहारी, भोजपुर और छपरा आदि स्टेशनों पर पहुंचेंगी। इस तरह शुक्रवार तक पिछले दो दिनों में ट्रेनों के माध्यम से 44 हजार से अधिक लोग बिहार पहुंचेंगे।

Edited By

Ramanjot