आज 108 विशेष ट्रेनों से बिहार आएंगे एक लाख 76 हजार प्रवासी

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 11:03 AM (IST)

पटनाः विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों को बिहार वापिस लाने का कार्य तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को 108 विशेष ट्रेनें बिहार आएंगी। इनके माध्यम से करीब एक लाख 76 हजार 900 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 108 ट्रेनों के माध्यम से मंगलवार को 176900 प्रवासी मजदूर बिहार के अलग-अलग जिले में पहुंचेंगे। इनमें गुजरात से 14 ट्रेन से 23100, दिल्ली से 11 ट्रेन से 18150, महाराष्ट्र से 15 ट्रेन से 24750, पंजाब से 12 ट्रेन से 19800, उत्तर प्रदेश से सात ट्रेन से 11550 और हरियाण से पांच ट्रेन के माध्यम से 8250 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे।

बता दें कि बिहार सरकार इच्छुक लोगों को वापस लाने का लगातार प्रयास कर रही है। सोमवार को 64 ट्रेनों के माध्यम से करीब 1 लाख प्रवासी मजदूर पहुंचे थे। वहीं रविवार को 104 ट्रेनें बिहार पहुंची। इनके जरिए करीब एक लाख 70 हजार प्रवासी अपने प्रदेश लौटे।

Edited By

Ramanjot