थमने लगा प्रवासियों के आने का सिलसिला, आज केवल 15 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनें' आएगी बिहार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 02:09 PM (IST)

 

पटनाः देशभर में अभी भी प्रवासी मजदूर 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों' के माध्यम से अपने-अपने राज्यों में वापस लौट रहे हैं लेकिन अब इन प्रवासियों की संख्या काफी कम रह गई है। वहीं आज केवल 15 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों' के द्वारा लगभग 24 हजार मजदूर बिहार लौट रहे हैं।

भिन्न-भिन्न राज्यों से बिहार पहुंचने वाली 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें इस प्रकार हैंः-
तिरुप्पूर - मुजफ्फरपुर, तिरुप्पूर - हाजीपुर तिरूर, नवादा चेन्नई- मधुबनी नासिक रोड, कटिहार सीएसएमटी, दरभंगा कालका, बरौनी मडगांव, अररिया मडगांव, बांका कनहांगड, कटिहार कालीकट, मधुबनी त्रिशूर, मुजफ्फरपुर त्रिवेंद्रम, बेतिया अलाप्पूजा, बेतिया आलाप्पूजा बरौनी

बता दें कि अब तक 1500 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है। इन ट्रेनों में लगभग 20 लाख प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं। लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे अधिकत्तर प्रवासी श्रमिक अपने राज्यों में वापस लौट चुके हैं। अब इन प्रवासियों की संख्या में कमी आने लग गई है।
 

Nitika